Wednesday 28 March 2012

हवाई जहाज


आपने हवाई जहाज तो देखा ही होगा । शायद उसकी सैर भी की होगी और फिर उसमे सैर करने का मजा कौन नहीं लेना चाहता । लेकिन आप लोग जिस हवाई जहाज के बारे मैं सोच रहे हैं वो कुछ  ऐसा होता है.................. 



पर क्या आप सोच सकते है की १२ साल का एक बच्चा कागज का हवाई जहाज बनाएगा ।जी हाँ आज मैं दिखाती हूँ आपको कागज का हवाई जहाज
 बचपन में कागज के हवाई जहाज बनाकर आसमान में हम सभी ने उड़ाए होंगे। यहां की पीमा एयर एंड स्पेस म्यू-जियम ने ऐसे ही कागज के 363 किलो वजनी हवाई जहाज को आसमान में 4000 फीट ऊंचाई तक उड़ने में कामयाबी पाई है। इस कंपनी ने 45 फुट लंबा हवाई जहाज बना डाला। 24 फुट लंबे डैन वाले इस विमान को बनाने के लिए कंपनी ने एक प्रतिस्पर्धा कराई थी। इस प्रतिस्पर्धा का मुख्य उद्देश्य युवाओं और बच्चों में अपने हुनर को पहचानना और उन्हें नया करने की प्रेरणा देना था। जिसमें 12 साल के बच्चे ने इस प्रतिस्पर्धा को जीतकर इस हवाई जहाज को बनाने में अहम भूमिका निभाई है। इस हवाई जहाज का नाम भी बच्चे के नाम पर रखा गया है।

कागज का हवाई जहाज 

No comments: