Sunday 27 January 2013

भारत ने पानी के अंदर से छोड़ी मिसाइल

भारत ने रविवार को पानी के अंदर से छोड़ी जाने वाली न्यूक्लियर क्षमता वाली बैलेस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया। इसे बंगाल की खाड़ी के किसी किसी प्लैटफॉर्म से छोड़ा गया। अब भारत विश्व के उन देशों की कतार में खड़ा हो गया है जिनके पास यह टेक्नॉलजी पहले से ही थी। रूस, अमेरिका, चीन और फ्रांस के पास यह क्षमता पहले से ही थी।

भारत के पास अभी तक जमीन और हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल की तकनीक थी। इस टेस्ट के बाद अब पानी के अंदर से भी मिसाइल छोड़ने की क्षमता हासिल कर ली गई है। इस मिसाइल को किसी भी सबमैरीन (पनडुब्बी) से छोड़ा जा सकता है।

डीआरडीओ के चीफ वी. के. सारस्वत ने टेस्ट एरिया के किसी अज्ञात स्थल से मीडिया को बताया कि मीडियम रेंज की के-5 बैलेस्टिक मिसाइल का टेस्ट आज सफलतापूर्वक कर लिया गया। इस दौरान टेस्ट फायरिंग के सभी पैरामीटर्स का पालन किया गया

save girl child save world

                                                     
O' MOTHER BECAUSE OF YOUR SILENCE I AM KILLED TODAY. WHY YOU GAVE THE RIGHT TO THE PEOPLE TO KILL ME WHEN I WAS SAFE IN YOUR WOMB THINKING MY MOTHER IS THERE TO PROTECT ME.WHY ARE YOU CRYING NOW? MA IF YOU WOULD HAVE GIVEN ME BIRTH I COULD ALSO SEE THIS WORLD AND WHOLE LIFE I COULD PROTECT YOUR EYES FROM TEARS. WHY MA WHY ?????????????? ????????? ? ????? ?????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????//



















beauty of darzilling