Tuesday 14 August 2012



आज भारत देश में उत्साह का माहोल है और हो भी क्यूँ नहीं आज देश 66 वाँ स्वतंत्रता दिवस जो मन रहा है। आज का दिन हर भारतीय के लिए अमूल्य है


Dance India Dance

DID के फाइनल मे जीत का सेहरा बांधने वाले फैसल के टैलेंट का अगर कोइ और कायल है तो वो है ग्रांड मास्टर मिथुन दा ..... दरअसल मिथुन दा को पहले से ही फैसल के टैलेंट पे भरोसा था....जब फैसल के सिर तकदीर की सुनहरी टोपी सजी तो मिथुन दा भी काफी खुश थे.......
DID में फैसल के नाम जैसे ही विनर का नाम सुनाया गया......हर कोइ झूम उठा.....दरअसल आडिशन के समय से फैसल गीता मॅ के सबसे चहेते और मजबूत  कंटेस्टेट थे...और साथ ही गीता ने ये भी कह दिया था कि भगवान उन्हे बेटा दे तो फैसल जैसा.......